सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Cricket > IPL > DC VS GT Prediction: दिल्ली और गुजरात में से कौन होगा विजेता?
Share

DC VS GT Prediction: दिल्ली और गुजरात में से कौन होगा विजेता?

DC vs GT

DC VS GT Prediction : डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने सीजन के दूसरे मैच में पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस के सामने होगी। दोनों ही टीम इस सीजन का अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी। दिल्ली ने अपना पहला मैच जहा लखनऊ के खिलाफ खेला था तो वही गुजरात ने अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। अब दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी।  तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

मैच विवरण: 

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस

स्थान : अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली)

तारीख & समय: 4 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा 

DC VS GT Prediction: वार्नर के कप्तानी में नई दिख रही टीम 

इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के चोट के वजहस के वजह से क्रिकेट से लगभग दो साल दूर रहंगे। जिसके वजह से वो इस आईपीएल नहीं खेल पा रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर को सौपी गई है। और वार्नर को इंटरनेशनल मैचों में भी अनुभव है कप्तानी का जिसका फायदा दिल्ली को मिलने वाला है। 

DC VS GT Prediction: युवाओं से भरी हुई है गुजरात

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस एक ऐसी टीम है जिसमे युवा खिलाड़ी ज्यादा हैं। और इस टीम ने युवाओं के बल पर ही पिछले साल ट्रॉफी अपने नाम किया था। खुद पांड्या एक ऐसे कप्तान हैं जो अपनी जरूरत को बखूबी अच्छे से जानते है। और वो जानते हैं कि उनकी बोलिंग की जरुरत कब है और उन्हें बैटिंग के लिए कब उतरना है। तो देखना ये होगा की दिल्ली के सामने पांड्या की क्या रणनीति होती है। 

DC VS GT Prediction: दोनों टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

दिल्ली कैपिटल्स

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

डेविड वार्नर

बैटर

163

5937

खलील अहमद

गेंदबाज

35

1

50

अक्षर पटेल

आलराउंडर

123

1151

102

गुजरात टाइटंस

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

75

1963

राशिद खान

गेंदबाज

93

323

114

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

108

1971

50

दोनों टीम हेड-टू-हेड

DC VS GT Prediction: अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

गुजरात जीता

दिल्ली जीता

टाई

1

1

0

0

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

DC VS GT Prediction: दिल्ली कैपिटल्स 

ओपनर बैटर: डेविड वॉर्नर (कप्तान) और पृथ्वी शॉ   

मध्य क्रम: मिचेल मार्श,रिले रोसौव, सरफराज खान और रोवमैन पॉवेल

निचला क्रम: अक्षर पटेल और कुलदीप यादव

गेंदबाज:, खलील अहमद,मुकेश कुमार और चेतन सकारिया

DC VS GT Prediction: गुजरात टाइटंस

ओपनर बैटर: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम: साईं सुदर्शन,हार्दिक पांड्या और विजय शंकर

निचला क्रम:  राहुल तेवतिया और राशिद खान

गेंदबाज: मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,यश दयाल और अल्जारी जोसेफ 

दिल्ली और गुजरात में से किसी भी टीम को कम नहीं कहा जा सकता। और ये कहना भी जल्दीबाजी होगा की दोनों में से ये टीम ही जीतेगी। क्योकि दोनों ही टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख 4 से 5 गेंदों में ही अपनी तरफ कर सकते हैं। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है। 

DC VS GT Prediction FAQs:

1: दिल्ली और गुजरात में से किसका पलड़ा भारी ?

दोनों टीमों के बीच एक ही मैच हुआ है जिसमे गुजरात की टीम विजेता बनी थी। इस लिए गुजरात का पलड़ा थोड़ा भारी दिखता है। 

2: दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान और उपकप्तान किसे बनाया गया है ?

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में डेविड वार्नर दिखेंगे तो वही उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है। 

3: आखरी साल गुजरात किस टीम को हरा कर विजेता बना था?

आखरी साल गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को हरा कर आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था।