Share

LSG VS CSK Prediction: लखनऊ के सामने चेन्नई की चुनौती

LSG vs CSK

LSG VS CSK Prediction : आईपीएल 2023 का अपना पहला मुकाबला खेल चुकी दो टीमें लखनऊ सुपर जॉइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन का अपना दुसरा मैच खेलने के लिए उतरेंगी तो दोनों का ही पूरा प्रयास रहेगा की मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर जाया जा सके। अब देखना ये होगा की दोनों ही टीमों में से कौन सी टीम बाजी मारने में कामयाब हो जाती है और कौन सी टीम अच्छा नहीं कर पाती है। तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में जानते हैं।

मैच विवरण : 

लखनऊ सुपर जॉइंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

स्थान : एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)

तारीख & समय : 3 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा 

LSG VS CSK Prediction: युवाओं के दम पर जीत हासिल करना चाहेगी लखनऊ 

लखनऊ सुपर जॉइंट्स पिछले साल ही आईपीएल का हिस्सा बनी और पहले साल में ही धमाल मचा के रख दिया। इस टीम के पास एक नहीं बल्कि कई मैच को जिताने वाले खिलाड़ी भरे पड़े हैं। वही इस टीम के कप्तान की बात करे तो पिछले साल राहुल अपने दम पर टीम को आगे बढ़ाया था लेकिन इस बार उनके  सामने उनके ही आदर्श महेंद्र सिंह धोनी होंगे। के.एल धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। अब देखना ये होगा की वो अपने आदर्श के सामने कैसा प्रदर्शन करते है और चेन्नई सुपर किंग्स से मैच जीत पाते हैं या नहीं। क्योकि लखनऊ के पास कई ऐसे युवा खिलाड़ी है जो अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को विजेता बना सकते हैं। 

LSG VS CSK Prediction: आईपीएल की सबसे अनुभवी टीम है चेन्नई 

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पुरे आईपीएल की टीमों में से सबसे अनुभवी टीम मानी जाती है। साथ ही धोनी के टीम को आईपीएल का सबसे सफल टीम भी माना जाता है। महेंद्र सिंह धोनी की ये टीम युवाओ से ज्यादा अनुभव को तवज्जो देती है तभी तो इस टीम में ज्यादा तर खिलाड़ी उम्र में 30 के पार है। पिछले साल इस टीम का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा था। लेकिन इस टीम ने जिस तरह से ऑक्शन में बेन स्टोक्स जैसे बड़े खिलाड़ी पर दांव लगाया है। उस से इतना तो तय हो  चुका है की इस टीम का प्रदर्शन इस साल बेहतरीन होने वाला है। अब देखना ये होगा की लखनऊ के सामने महेंद्र सिंह धोनी क्या कुछ करते हैं। 

LSG VS CSK Prediction: दोनों टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

लखनऊ सुपर जायंट्स

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

के.एल राहुल

बैटर

109

3889

जयदेव उनादकट

गेंदबाज

91

164

91

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

67

1070

34

चेन्नई सुपर किंग्स 

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

ऋतुराज गायकवाड़

बैटर

36

1207

दीपक चाहर 

गेंदबाज

63

79

59

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

210

2502

132

दोनों टीम हेड-टू-हेड


LSG VS CSK Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

लखनऊ जीता

चेन्नई जीता

टाई

1

1

0

0

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11


LSG VS CSK Prediction: लखनऊ सुपर जायंट्स 


ओपनर बैटर : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) और केएल राहुल (कप्तान)

मध्य क्रम : दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

निचला क्रम : आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज : रवि बिश्नोई,आवेश खान,मार्क वुड और जयदेव उनादकट


LSG VS CSK Prediction : चेन्नई सुपर किंग्स 

ओपनर बैटर : रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे 

मध्य क्रम : अंबाती रायडू,मोइन अली और बेन स्टोक्स

निचला क्रम : रवींद्र जडेजा,धोनी (कप्तान,विकेटकीपर) और शिवम दुबे

गेंदबाज : मुकेश चौधरी,दीपक चाहर और महेश ठीकशाना 


अब दोनों ही टीमों के बीच एक अच्छे मैच की उम्मीद की जा सकती है क्योकि एक तरफ युवाओं से भरी लखनऊ होगी तो दूसरी तरफ अनुभव से भरी चेन्नई सुपर किंग्स होगी। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।


LSG VS CSK Prediction FAQs: 


1: लखनऊ और चेन्नई के बीच कितने मैच हुए हैं और कौन जीता है ?

दोनों ही टीमों के बीच मात्र एक मैच खेला गया है जिसमे लखनऊ विजेता रहा था। 


2: चेन्नई और लखनऊ ने अपना पिछला साल किस स्थान पर ख़त्म किया था?

चेन्नई जहा नौवे नंबर पे थी तो वही लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर रही थी। 


3: लखनऊ की टीम आईपीएल का हिस्सा कौन से साल में बनी ?

लखनऊ की टीम पिछले साल यानी 2022 में ही आईपीएल का हिस्सा बनी थी।