सबसे ज्यादा नॉट आउट वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आसान काम नही है। इसके लिए खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देता है। बल्लेबाज आखिर तक अपने बल्ले का दम दिखाता और क्रीज पर टिका रहता है। ये गेंदबाजों की कमजोरी कहें या फिर बल्लेबाजों की अच्छी बल्लेबाजी जो उन्हें क्रीज पर डटे रहने पर मजबूर करती है। नॉट आउट बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा नाम या तो मध्य के बल्लेबजों का आता है या फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों का। हम ऐसे कुछ महान खिलाड़ियों का नाम बताने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रह चुके हैं।
सबसे ज्यादा बार नॉट आउट का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। बढ़ती उम्र के साथ उनके फॉर्म में कोई गिरावट नजर नही आया। एंडरसन को टेस्ट गेंदबाजी में बेहतरीन रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। आंकड़ों पर गौर करे तो अभी उनके जैसा गेंदबाज इंग्लैंड में कोई दूसरा नही। जेम्स एंडरसन के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा नॉट आउट होने का रिकॉर्ड भी है। 390 मैचों में 152 बार नॉट आउट वापस लौटे हैं। वो बल्लेबाज तो नही हैं लेकिन समय पड़ने पर अपने टीम के लिए खड़े रहते हैं।
सबसे ज्यादा बार नॉट आउट वाले लिस्ट मे धोनी भी
विश्व के सबसे बेहतरीन फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के नाम भी सबसे ज्यादा नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड दर्ज है। वो 538 मैचों में 142 बार नाबाद वापस लौटे हैं। धोनी क्रिकेट में सबसे ज्यादा नॉट आउट की सूची में एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं। निचले मध्य क्रम में उनकी उपस्थिति के कारण भारतीय टीम कई बार हारा हुआ मैच भी अपने नाम किया है।
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंकाई स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन 119 बार नाबाद वापस लौटे है और वो इस सूचि मे तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने ये कीर्तिमान 495 मैच खेल के स्थापित किया है।
शॉन पोलक
शॉन पोलक 423 मैचों में 113 बार नाबाद लौटे हैं। अपनी अच्छी गेंदबाजी के अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जरुरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी दम दिखाया है। आप इस बात का अंदाजा इस से लगा सकते हैं कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 7000 से अधिक रन बनाए हैं।
चमिंडा वास
श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चमिंडा 108 बार नॉट आउटवापस लौटे हैं। उन्होंने ये रिकॉर्ड 439 मैच खेल कर अपने नाम किया है।
कुछ अन्य खिलाड़ी भी इस सूचि में
- ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ इस लिस्ट में 6वें नंबर पर हैं। उन्होंने 493 मैचों में 104 बार नाबाद रहें हैं। स्टीव इस लिस्ट में पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर में 18496 रन बनाए हैं। जब टीम को जरुरत पड़ी है ये खिलाड़ी अपने टीम के लिए खड़ा मिला है। इसी का नतीजा है कि उनके नाम इतना बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है।
- दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस को क्रिकेट का कौन सा ऐसा प्रशंसक होगा जो नही जानता होगा। वो एक ऐसे आलराउंडर है जिन्होंने 500 से अधिक विकेट और 25000+ रन बनाए हैं। साथ ही आपको हैरानी होगी ये बात जान कर की कैलिस 97 बार नाबाद वापस पवेलियन लौटे हैं।
- वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल
शिवनारायण चंद्रपॉल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 94 बार नाबाद वापस पवेलियन लौटे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 20988 रन बनाए हैं।
.वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श
क्रिकेट में तब आप महान श्रेणी में गिने जाने लगते हैं जब आप गेंदबाजों के साथ अच्छी पार्टनरशिप करते हैं। इसी लिस्ट में नाम आता है वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श का। जिनको इस लिए ही जाना जाता है कि पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ उन्होंने कई महत्वपूर्ण साझेदारी की और अपनी टीम को हार से बचाया। वो 337 मैचों मे 94 बार नाबाद वापस लौटे हैं।
.श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज
इसी लिस्ट में हाल ही में शामिल हुए हैं एंजेलो मैथ्यूज। एमएस धोनी की तरह उन्हें अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट में एक अच्छे फिनिशर के रूप में भी जाना जाता है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान 396 मैचों में 90 बार नाबाद रहे हैं। वैसे देखा जाए तो एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका के कुछ महान खिलाड़ियों के साथ खेला है। जैसे सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा। लेकिन वो अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है।
अगर ऐसी ही और जानकारी चाहते हैं या फिर किसी भी बड़े मैच का अपडेट जानना चाहते है तो Fun88 के वेबसाइट देख सकते हैं। यही नहीं अगर आप की रूचि बेटिंग मे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है और इसके लिए आप Fun88 Blog के वेबसाइट या ऐप की तरफ रुख कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा बार नॉट आउट(Most times not out) FAQs :
1: सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाला खिलाड़ी कौन है ?
सबसे ज्यादा बार नॉट आउट वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। जो 390 मैचों में 152 बार नॉट आउट वापस लौटे हैं।
2: वो कौन से दो फिनिशर है जिनके नाम नॉट आउट का रिकॉर्ड दर्ज है ?
भारत के महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने 538 मैचों में 142 बार नॉट आउट का रिकॉर्ड बनाया है। तो वही दूसरे फिनिशर में नाम आता है श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज का जिन्होंने 396 मैच खेले हैं। और 90 बार नाबाद वापस लौटे हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने देश के सबसे बेहतरीन फिनिशर रह चुके हैं।
3: सबसे अच्छा आलराउंडर जिसके नाम नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड भी दर्ज ?
दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस इस लिस्ट में एक मात्र खिलाड़ी हैं। जिन्होंने 500 से अधिक विकेट और 25000+ रन बनाए हैं। साथ ही साथ वो 97 बार नाबाद वापस गए हैं।
संबंधित पढ़ें: जानिए आईपीएल की सबसे असफल टीम कौन सी है