सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Cricket > IPL > SRH VS RR Prediction: आईपीएल के अपने पहले मैच में आमने सामने होंगे हैदराबाद और राजस्थान
Share

SRH VS RR Prediction: आईपीएल के अपने पहले मैच में आमने सामने होंगे हैदराबाद और राजस्थान

SRH VS RR Prediction : आईपीएल 2023,31 मार्च से शुरू हो रहा है। और आईपीएल का चौथा मैच दो बेहतरीन टीमों के बीच खेला जाएगा। जिसमे हैदराबाद और राजस्थान की दो मजबूत टीमें आमने सामने होंगी। एक तरफ जहा राजस्थान के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था तो वही हैदराबाद की टीम ज्यादा कुछ कर नहीं पाई थी। दोनों ही टीमों ने इस सीजन में काफी बदलाव किया है। कई नए खिलाड़ियों को अपने टीम में मौका दिया गया है तो कइयो को टीम में जगह नहीं दिया है। तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

मैच विवरण : 

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स 

स्थान : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय  स्टेडियम (हैदराबाद)

तारीख & समय : 2 अप्रैल & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा 

SRH VS RR Prediction: अच्छा नहीं रहा था हैदराबाद के लिए पिछला साल 

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछला साल किसी बुरे सपने से कम नही था। एक अच्छी टीम होने के बाद भी हैदराबाद का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था। जिसका नतीजा ये हुआ की इस साल टीम मैनेजमेंट ने नीलामी से पहले ही केन विलियम्सन को रिलीज कर दिया था।

 इस साल टीम बड़े बदलाव के मूड में थी और वो नीलामी में देखने को भी मिला। इस साल नीलामी में हैदराबाद की टीम ने सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों को नीलामी में ख़रीदा। जिसमे इंग्लैंड के हैरी ब्रुक को 13.25 करोड़ रूपये में ख़रीदा। अब देखना ये होगा कि कैसे हैदराबाद की टीम इस सीजन अपने नए खिलाड़ियों के दम पर वापसी करती है। 

SRH VS RR Prediction: राजस्थान पिछले साल एक कदम कप से रह गया था पीछे

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जिस तरह से पिछले साल प्रदर्शन किया था वो तारीफ के योग्य था। इस टीम ने अपने युवा कप्तान संजू सैमसन के बदौलत फाइनल में जगह बनाई। लेकिन उसे फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार झेलना पड़ा था। इस टीम ने अपने इस सीजन के लिए कुछ बदलाव भी किये हैं। जिस से पिछले साल की कुछ कमियां मिटाई जा सके। राजस्थान के पास एक बेहतरीन आलराउंडर की कमी थी। इस नीलामी में जेसन होल्डर को 5.75 करोड़ रूपये में खरीद कर अपनी टीम में आलराउंडर की कमी को पूरा कर दिया। 

SRH VS RR Prediction: दोनों टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

सनराइजर्स हैदराबाद

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

मयंक अग्रवाल

बैटर

113

2327

भुवनेश्वर कुमार

गेंदबाज

146

241

154

वाशिंगटन सुंदर

आलराउंडर

51

318

33

राजस्थान रॉयल्स

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

जोस बटलर

बैटर

82

2831

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

131

37

166

आर अश्विन

आलराउंडर

184

647

157

दोनों टीम हेड-टू-हेड

SRH VS RR Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

हैदराबाद जीता

राजस्थान जीता

टाई

16

8

8

0

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11


SRH VS RR Prediction : सनराइजर्स हैदराबाद 

ओपनर बैटर : मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा

मध्य क्रम : राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम (कप्तान)

निचला क्रम : ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर),हैरी ब्रूक और वाशिंगटन सुंदर

गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार,आदिल रशीद,उमरान मलिक और टी नटराजन


SRH VS RR Prediction : राजस्थान रॉयल्स

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम :  देवदत्त पडिक्कल और  संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और जेसन होल्डर

गेंदबाज :  रवि अश्विन, युजी चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट

दोनों ही टीमें इस सीजन काफी मजबूत दिख रही हैं। और किसी एक को जीत का दावेदार बताना आसान नहीं है लेकिन अगर राजस्थान रॉयल्स को देखा जाए तो वो कही ना कही हैदराबाद पे भारी पड़ते दिख रही है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है। 

SRH VS RR Prediction FAQs: 

1: हैदराबाद और राजस्थान में से किसने कितने बार आईपीएल ट्रॉफी जीता है ?

हैदराबाद ने 2 बार तो वही राजस्थान ने मात्र 1 बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। 


2 : राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कितने आलराउंडर को ख़रीदा है ?

राजस्थान के पास कुल 5 आलराउंडर्स हैं जिसमे आर अश्विन,होल्डर,रियान पराग,आकाश वशीष्ठ और अब्दुल बसिथ शामिल हैं। 


3: सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिया था ?

उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किया था।